
फतुहा के रवि प्रकाश नागालैंड कोहिमा मे सम्मानित।
बताते चले कि उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र नागालैंड के राज्य निदेशक जॉन मखावो द्वारा रवि प्रकाश कोहिमा में सम्मानित किए गए वही राज्य निदेशक जॉन मखावो ने बताया कि पूरे बिहार की टीम भारत सरकार के हर एक योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचने और जागरूक करना बहुत अच्छा कार्य को लेकर सम्मानित किए गए रवि प्रेम यूथ फाउंडेशन का कार्यक्रम अधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र का फतुहा प्रखंड का को ऑर्डिनेटर भी है।
रवि प्रकाश ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाना हमारा कर्तव्य इसको लेकर भारत सरकार N.Y.K.S नागालैंड के राज्य निर्देश द्वारा ने मुझे सम्मानित किया गया रवि प्रकाश पूर्व में भी कई राज्यों से सम्मानित हो चुके हैं अपने कार्यों को लेकर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम कुमार जी ने बताया कि बच्चों ने बिहार के संस्कृति को निखार इसके लिए सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई इनकी उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं, वहीं समाज सेवक,नेताओं द्वारा भी बधाई दिया गया,
0 Response to "फतुहा के रवि प्रकाश नागालैंड कोहिमा मे सम्मानित।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.