-->

Translate

एन.एस.एस के स्वयंसेवक ने "रक्तदान"कर वृद्ध महिला की जान बचाया।

एन.एस.एस के स्वयंसेवक ने "रक्तदान"कर वृद्ध महिला की जान बचाया।

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हरिओम कुमार पिछले दो वर्षों से युवा साथी के साथ मिलकर निस्वार्थ सेवा भाव से "रक्तदान महादान" का कार्य कर रहें हैं।

दिनांक 31 जनवरी 2025 हरिओम कुमार को सूचना मिली कि मायागंज अस्पताल भागलपुर में एक वृद्ध महिला को रक्त का जरूरत है जो ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है तो, वो तुरत इस सूचना को अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप में भेजा और इसी क्रम में सुन्दरवती महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका निकिता कुमारी से बात हुई और रक्तदान करने जे.एल.एन.एम.सी.एच मायागंज भागलपुर में 61 वर्ष के वृद्ध महिला मनोरमा देवी को (AB-) निगेटिव रक्त निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

मौके पर उपस्थिति डाइट के व्याख्याता संजय कु.वर्मा और परिजनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविका के ऐसे नेक कार्य की बहुत सराहना किया।

0 Response to "एन.एस.एस के स्वयंसेवक ने "रक्तदान"कर वृद्ध महिला की जान बचाया।"

advertising articles 2

Advertise under the article