देश के अस्सी लाख किसानों को प्रकृतिक कृषि का प्रशिक्षण दिया जायेगा- अपूर्व बजाज।
पटना। बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेवीसंस्थाओं के प्रतिनिधियों का चार दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण व प्रदर्श कार्यक्रम का आयोजन सीकर , राजस्थान में किया गया। मौके पर उपस्थित बजाज फाउंडेशन के प्रमुख अपूर्व बजाज ने बताया कि हर समस्या का समाधान मिल बैठकर कर सकते हैं। डिजाइन फॉर चेंज के माध्यम से स्कूली बच्चों ने वर्धा में चेक डेम बनाया, चार लोगों के आत्म हत्या के कारण जिस कुआँ के पास जाने से लोग डरते थें, वहां बच्चों ने कुआँ को वाटर रीचार्ज बना दिया और खेल मैदान को समतल बनाया आज दर्जनों युवा पुलिस में बहाल हो चुके हैं। उन्होंने प्रकृतिक कृषि को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर वल देते हुए बताया कि जैविक खाद में कुल सोलह तत्व मौजूद है, जो किसी भी रासायनिक खाद में संभव नही है। जैविक उत्पाद अधिक पौष्टिक, स्वादिष्ट और टिकाऊ होता है। हर गांव में तेल घानी, दालमिल, मसाला मिल, मशरूम उत्पादन तथा देशी गाय का पालन कर हम आर्थिक रूप से सबल हो सकते हैं। भूगर्भ जल स्तर में गिरावट चिंता का विषय है हर घर में जल रिचार्ज करने की जरूरत है। जल संरक्षण को लेकर गाँव स्तर जन चेतना चलाया जाए। मौके पर विश्व युवक केंद्र के सी.ई.ओ. उदय शंकर सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर अजित कुमार राय, रजत थॉमस, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, बजाज फाउंडेशन के राखी, प्रशांत, रवि, मुकेश, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि धरती माता, भारत माता और अपनी माता की रक्षा के लिए प्राकृतिक कृषि का संकल्प हर भारतीय को लेना होगा अन्यथा धरती माता बंजर हो जायेगी आज जहर खाकर हर व्यक्ति विमार है और देश की बहुत बड़ी धन राशि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो रहा है । मौके पर सुभांशु कुमार, राणा लखन सिंह चंदेल, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, रामविलास यादव, प्रियंका सिल,संजना सिंह, कुसुम कुमारी, योगेश वर्मा, समेत कार्यक्रम में देश भर के स्वयं सेवी संस्थाओं के सैंकड़ो प्रतिनिधि भाग लिया।
0 Response to "देश के अस्सी लाख किसानों को प्रकृतिक कृषि का प्रशिक्षण दिया जायेगा- अपूर्व बजाज।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.