-->

Translate

एस. एस डांस एंड फिटनेस स्टूडियो प्रेसेंट

एस. एस डांस एंड फिटनेस स्टूडियो प्रेसेंट


हरियाली सावन महोत्सव 2024 

का समापन फुलवारी के शांतिलाल मैं बहुत धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम में कई प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसमें नृत्य गीत डांस के साथ खेल कूद  और अन्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खासकर इस मौके पर सावन महीने की ध्यान मे रख कर विशेष प्रकार के बने वांजनो का लोगों ने आनंद लिया । 

इस कार्यक्रम मे महिलाओं ने फैशन वॉक भी किया और शो में होने वाले सावन क्वीन डॉक्टर मुक्ता ने खिताब जीता और साथ मैं बेस्ट ड्रेस पार्वती, बेस्ट मेंहदी ममता झा , ब्यूटी विथ ब्रेन वीना पासवान, क्यूट फेस विजेता सिंह 

स्माइल फेस सविता साहू और चुलबुल और शरारती का अवार्ड किरण राज और सीमा देवी को मिला ।

और अन्य महिलाओं ने भी शो को चार चांद लगा दिया। 


शो डायरेक्टर शिव शंकर जी ने बताया कि जो महिलाएं अपने घर मे स्मित है उनके लिए हमेशा कुछ नया करने का तात्पर्य रहते  है जिस वो लोग भी आज के जमाने के साथ आगे बढ़े और जिदगी खुल के जिए। और ऐसा शो हमेशा ऑर्गनाइज करते रहेंगे ।

0 Response to "एस. एस डांस एंड फिटनेस स्टूडियो प्रेसेंट "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article