-->

Translate

वन महोत्सव में शामिल हो कहा सरकार की ओर से दिया जा रहा है पौधारोपण को बढ़ावा- बीडीओ।

वन महोत्सव में शामिल हो कहा सरकार की ओर से दिया जा रहा है पौधारोपण को बढ़ावा- बीडीओ।

 जोश भारत न्यूज|बिहार
संवाददाता, खुसरूपुर। वन महोत्सव के अंतर्गत प्रेम यूथ फाउंडेशन  की ओर से खुसरूपुर प्रखण्ड के  गोविंदपुर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने पेड़ लगाया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए । सरकार की ओर से पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा में पौधरोपण के लिए सहयोग दिया जा रहा है । फाउंडेशन सचिव गोपी कुमार ने बताया कि पर्यावरण से छेड़छाड़ मानव सभ्यता के लिए खतरे की घंटी है। आज धरती की तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है पटना की तापमान पैंतालीस डिग्री तक पहुंच गया है हजारों लोग हिट वेव के शिकार होकर काल के गाल में समा गए। शहरीकरण और विकास के अंधी दौड़ में पेड़ो की अंधाधुन कटाई हो रही है। बिहार में जहां तैतीस प्रतिशत वन क्षेत्र होना चाहिए वहां मात्र वाइस प्रतिशत है वह भी रोज व रोज कम होते जा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है अन्यथा जिस तरह से हम पानी का बोतल लेकर चलते है वह दिन दूर नही है जब हम लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना होगा। उन्होंने लोगो से अपील किया कि हर मौके पर जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पर एक पेड़ अवश्य लगाए। एक पेड़ सौ पुत्र के समान है। हर व्यक्ति को मरने के बाद भी एक पेड़ की जरूरत होती है। वही फाउंडेशन के संयोजक शिशुपाल ने बताया की हर पंचायत मे पांच जून से  पर्यावरण और हम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे रैली, सेमिनार, पेंटिंग, संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन दस हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है । मौके पर  सुनील कुमार, विकाश कुमार, छोटू सिंह, समेत दर्जनों  स्वयंसेवक ने भाग लिया।

0 Response to "वन महोत्सव में शामिल हो कहा सरकार की ओर से दिया जा रहा है पौधारोपण को बढ़ावा- बीडीओ।"

advertising articles 2

Advertise under the article