-->

Translate

ओझा  गुणी  या  हो  सोखा  सब  देते  है  लोगो  को  धोखा  -  शिशुपाल

ओझा गुणी या हो सोखा सब देते है लोगो को धोखा - शिशुपाल

जोश भारत न्यूज|बिहार
छात्र छात्राओं को डेमो दिखाते विज्ञान केंद्र के गौरव कुमार पंडित और मो. आफताब

फतुहा। श्री कृष्ण विज्ञान केंद पटना एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल फतुहा, पटना में किया गया। प्रदर्शन का उद्घाटन फाउंडेशन के संयोजक शिशुपाल कुमार  ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वैज्ञानिक सोच से ही हम तरक्की के मार्ग पर जा सकते है। सुवे के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में विज्ञान क्लब खोला जा रहा है। सात वर्ष से लेकर वाइस वर्ष तक के कोई भी छात्र क्लब में शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि हमें वैज्ञानिक सोच पैदा करने की जरूरत है। आज भी हम डायन, भूत, प्रेत, ओझा,सोखा,गुणी एवं धूर्त बाबाओं के जाल में फँसकर अपना समय, धन और स्वास्थ्य नष्ट कर रहे है। भारत का विज्ञान के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है चाहे गणेश की सर्जरी पाताल भुवनेश्वर में हुआ जो आज उत्तराखंड में है या पुष्पक विमान की चर्चा, जिस हल्दी को हम लाखों वर्षों से पेटेंट कर रखें है। उन्होंने बताया कि सुवे के प्रत्येक विद्यालय में खुलेंगे विज्ञान क्लब। वही विज्ञान केंद्र के मो. आफताब और गौरव कुमार पंडित ने छात्र छात्राओं को एक से बढ़ कर एक डेमो दिखाया। स्कूल के निदेशक संजय कुमार, चंदन कुमार सिंह, पत्रकार आंनद कुमार पाठक ,अमरेश कुमार सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर रघुवीर कुमार, सुरजीत कुमार, राउंसि कुमार समेत सैंकड़ो छात्र छात्राओं   मौजूद रहें।

0 Response to "ओझा गुणी या हो सोखा सब देते है लोगो को धोखा - शिशुपाल"

advertising articles 2

Advertise under the article