राखी पर्व पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध लिया संकल्प युवा समाजसेवी व थानाध्यक्ष।
जोश भारत न्यूज|बिहार
बक्सर, सिमरी। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रक्षाबंधन के अवसर पर सिमरी प्रखण्ड में लगाएं गए पौधों को रक्षासूत्र बांध कर बचाने का संकल्प लिया गया, विगत मालूम हो कि नमामि गंगे परियोजना के तहत अब तक 12 हज़ार से अत्यधिक पौधे लगाएं जा चुके है, आज भाई बहन के पवित्र बंधन में अवसर पर स्पेयर हेड सोनू द्विवेदी और सिमरी थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने थाना परिसर में लगाए गए पौधों को रक्षा सूत्र बांध पौधों को बचाने का संकल्प लिया, वहीं सोनू ने बताया कि पौधे हमारे समाज के धरोहर है, हमें इसे बचाने केलिए आगे आना होगा। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने साथ साथ पेड़ पौधे का देख रेख रखना हम सभी का जिम्मेवारी है हमें अपने बहनों के तरह हीं पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना होगा। वहीं मौक़े पर ए.एस.आई. सुमन कुमार, उत्तम कुमार, बी.वाई. यादव, आदित्य जायसवाल, मोहित कुमार अन्य उपस्थित थें।
0 Response to "राखी पर्व पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध लिया संकल्प युवा समाजसेवी व थानाध्यक्ष।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.