-->

Translate

समारोह में बहनों ने बांधा रक्षा की डोर,धूम धाम से मनाया गया सामूहिक रक्षाबंधन।

समारोह में बहनों ने बांधा रक्षा की डोर,धूम धाम से मनाया गया सामूहिक रक्षाबंधन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बक्सर।सिमरी के मानिकपुर सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा समाजसेवी सोनू द्विवेदी ने किया। वही बताया कि प्रत्येक वर्ष सामूहिक रक्षाबंधन पर्व का हम सभी ने आयोजन करतें हैं, जोकि हमारे बहनों की तरह इस समाज के हर एक लड़की हमारे बहन हैं। उसकी सुरक्षा करना हर एक व्यक्ति का दायित्व है। आज हमारे समाज में विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको रोकना और समाज सही दिशा में आगे बढ़े ये हम सभी का कर्तव्य है। वहीं रक्षाबंधन समारोह में आर.एस.एस. के श्रीमन राय, शिक्षक पवन तिवारी, दिनेश राय, पप्पू गुप्ता, बिपुल गुप्ता, करण कुमार, चंदन यादव, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, अनन्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, तनु कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनम कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहीं।


0 Response to "समारोह में बहनों ने बांधा रक्षा की डोर,धूम धाम से मनाया गया सामूहिक रक्षाबंधन।"

advertising articles 2

Advertise under the article