धनन्जय तेजियान के निधन पर किया गया शोक संदेश का आयोजन, भारी संख्या में जुटे लोग।
हरिद्वार, उतराखंड। नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व एन वाई वी कल्लू सिंह ब्लॉक नारसन हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से शोक संदेश का किया गया अयोजन। विनोद कुमार तेजियान एडवोकेट (पूर्व राज्यमंत्री उ.प्र. सरकार) व प्रमोद कुमार तेजियान एडवोकेट (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) के छोटे भाई धनन्जय तेजियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के भगवान तथागत गौतम बुद्ध संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज एवं सभी संत महापुरुषों द्वारा प्रार्थना की गई कि वें श्री धनन्जय तेजियान के परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक समारोह में मौके पर भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाए उपस्थि रहीं।
0 Response to "धनन्जय तेजियान के निधन पर किया गया शोक संदेश का आयोजन, भारी संख्या में जुटे लोग।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.