-->

Translate

एनएसएस मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

एनएसएस मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय, के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. बासुकी कुमार के अध्यक्षता में दिनांक 21 मई 2024 मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एन॰एस॰एस॰ टीम लीडर शिव सागर एवं सभी स्वयंसेवकों ने छात्र छात्राओं के साथ संवाद करते हुए बताया कि युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रहते हुए शांति और मानवता का संदेश फैलाने की आवश्यकता है तथा देश में आंतरिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता देकर देश को आतंकवाद मुक्त बनाने वाले हमारे वीर जवान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर आतंकवाद विरोधी दिवस पर देश को सुरक्षित तथा संगठित बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया। डॉ. विजय कुमार और डॉ. बासुकी कुमार ने कहा देश को आंतरिक और बाहरी रूप से आतंकवाद से मुक्त रहते हुए प्रगति की राह पर आगे बढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, हरिओम, आरोही, प्रिंस राजा, आशीष, शिवम, अंशु, खुशबू, पुष्पा के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।

0 Response to "एनएसएस मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस"

advertising articles 2

Advertise under the article