कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जलवा, जीते गोल्ड मेडल।
खुसरूपुर। ली मार्शल आर्ट के तत्वाधान में 24 वे जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2024, जो 19 मई 2024 को अविनाश कुमार ली के द्वारा मौर्य होटल पटना में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक जिला के कई विद्यालय से एक से एक खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं खुसरूपुर इन्फेंट जीसस अकैडमी के तथा जे एम टी इंटरनेशनल स्कूल रवाईच के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। फाइट टू फिटनेस कराटे के मुख्य शिक्षक एवं फाउंडर सेंसाई सुमन कुमार सिंह एवं सहायक प्रशिक्षण सेंपाई जागृति कुमारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतियोगिता में अपने-अपने कला कौशल से अपने प्रति बंदियों का छक्का छुड़ाकर सभी बच्चों स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में दो इवेंट के काता में अगम सिंह, सौम्या वर्मा गोल्ड तथा आरूषी कुमारी जे एम टी सिल्वर मेडल प्राप्त की जबकि कुमिते फाइट में अग्रिम सिंह, प्राणवी मोहन, अंश गुप्ता, वेदांस गौरव आर्या, नेहा, खुशबू, नारायणी, नव्या, विशाखा, सौम्या वर्मा, समीक्षा, प्रिया, शिवम, महावीर कुमार सिंह, अविनाश कुमार, सुप्रिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तथा अंश राज सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं जी एम टी इंटरनेशनल स्कूल के चार बच्चों ने आरूषी कुमारी, वैभव, शौर्य लक्ष्य तथा भास्कर राज ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में अंत में ब्लैक बेल्ट का ग्रेडिंग हुआ जिसमें फाइट टू फिटनेस कराटे के मुख्य प्रशिक्षक अपने साथ तीन बच्चियों का भी ग्रेडिंग करवाया जिसमें जागृति कुमारी अदिति सिंह एवं सुहानी कुमारी सिंह को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट (1st) डाउन तथा सेंसई सुमन कुमार सिंह को ब्लैक बेल्ट थर्ड (3rd) डाउन से नवाजा गया। इस मौके पर उपस्थित फिटनेस अकादमी के फाउंडर ने खूब सराहा साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किया।
0 Response to "कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जलवा, जीते गोल्ड मेडल।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.