साध्वी की मौत साधु का सर फोड़ा।
खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित मठ से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। सोमवार की रात लगभग आठ बजे मठ के साधु साधुशरण शास्त्री के साथ गांव के मनचले दो लड़के ने बदसलूकी की।साधु को निर्वस्त्र कर विडिओ बनाने लगा जब साधु शिकायत लेकर उसके घर गए। फिर क्या, घर वाले अपने लाडले को समझाने के बजाय साधु शरण का सिर फोड़ दिया।घटना की सूचना पर साध्वी सीता मठ से निकली,तो उनके साथ भी अप्रिय घटना हुई। घटना में साध्वी की मौत हो गई। साधुशरण का कहना है कि साध्वी जी को धक्का दे गिरा दिया गया और बदसलूकी की गई गला दबा कर मार दिया। घटना से आहत साध्वी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। घटना से तमाम लोग हतप्रभ हैं। प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने तीव्र निंदा करते हुए कहा कि गांजा और स्मैक के नशे में ये नौजवान कुछ भी कर सकता है। बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मौके पर राजा सिंह, हरदशबीघा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू गोप, पूर्व वार्ड आयुक्त व्यास जी, पत्रकार कौशल, गौरव, सुरजीत समेत काफी संख्या में लोग जुटें।
0 Response to "साध्वी की मौत साधु का सर फोड़ा।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.