जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों केलिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन।
भागलपुर। टी.एन.बी. महाविद्यालय में दिनांक 20 मई 2024 सोमवार को जूनियर के द्वारा सीनियर बैच (2021-24) को विदाई सम्मान समारोह राजनीति विज्ञान विभाग में छात्रों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें सेमेस्टर-2 (2023-27) एवं (2022-25) के पार्ट 2 के छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से राजनीति विभाग के चार शिक्षक डॉ. मनोज सर, डॉ. मुश्फिक आलम सर, नवनीत एवं अजीत सर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच संचालन अदीबा फातिमा ने किया। कार्यक्रम में सीनियर्स के रूप में नंदनी भारती, नेहा, जहांगीर, प्रतीक, रूपा इत्यादि मौजूद रहें। जूनियर्स के रूप में नावेद , आनंद राज,सीमा, अफरोज, नौशाद, राधिका, नुजहत इन लोगों ने काफी हद तक कार्यक्रम को भव्य रूप से संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिया।
0 Response to "जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों केलिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.