![युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7cPpKJER4jcGkxiVGyiMHabONvm8omgjInLgL6hcfap5rnT1SHlI0p37o8Hh4DlivrOFIBf0_KC4eXT95Y93u3Z_hj08nKCaOEHub2YjcgZJf3xmRxTH_8UDoaA7I8u5DCBRZKwZFN-pf1acEqPXZZbybjJrOmIn3PoTr0C5Y09SIisOnmnSY1scI0S0/s16000/IMG-20231027-WA0206.jpg)
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित।
भागलपुर। अमृत कलश यात्रा और अमृत महोत्सव समापन समारोह में भागलपुर जिले के प्रखंड खरीक से भाग लेंगे 'राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक' नवीन कुमार, बतादें तो दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगा कार्यक्रम, 31 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी भाग ले करेंगे 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित। इस कार्यक्रम में, नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित की जा रही है अमृत महोत्सव कार्यक्रम इस कार्यक्रम में पूरे देश भर के 'राष्ट्र युवा स्वयंसेवक' ले रहें हैं भाग। यह कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा जिसमें 766 जिलों के 7000 प्रखंडों से आने वाले अमृत कलश यात्री उपस्थित रहेंगे।
0 Response to "युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.