-->

Translate

छोटी काली माता के दरबार के सामने बहाई जाती है खून की धारा।

छोटी काली माता के दरबार के सामने बहाई जाती है खून की धारा।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के मिया टोली, छोटी काली स्थान वार्ड संख्या 6,7 में स्थित  छोटी काली मंदिर के  महज एक बांस की दूरी पे दो (बूचड़खाना) मीट-मुर्गा का दुकान सुलतान मिया के पुत्र रफ्तान मिया और मुस्तान मिया के द्वारा लगा, बेचे जाते है मीट। बहती है खून की धारा। मौके पर जुटे छोटी काली मंदिर' के अध्यक्ष दिलीप कुमार, वार्ड संख्या 06 वार्ड पार्षद संतोष कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, हिमांशु कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार ने बताया पंडाल से घेरा गया था दो तरफा दीवार  विजयदश्मी के दिन भी काली माता का पंडाल फाड़ कर लगाया गया था मीट का दुकान, और काली माता के मंदिर के सामने सड़क  मार्ग पर वह रही थी खून की धारा, लोग लांघ कर मंदिर के अंदर जा कर रहें थें काली मां का दर्शन व पूजन। मना करने के बाबजूद भी मंदिर के सामने उसी स्थान पर दोबारा खोला गया  मीट की दुकान और बेचे जाते हैं मीट, लोगो ने कहा  जब तक नहीं थे मंदिर हमने कोई रोक नहीं लगाया आपके व्यापार में, अब माता का दरबार है  सामने ये बूचड़खाना मंदिर के पास नही खोलने दिया जायेगा। मंदिर के सामने बूचड़खाना  खुला देख हमारी भावनाओं को पहुचतीं है ठेस, हिंदू समाज के अनुसार मंदिर के सामने बूचड़खाना होना बहुत ही गलत बात है हम हिंदुओं केलिए। साथ ही यह भी जानकारी मिली की ये बुचरखाना का नहीं है कोई लाइसेंस। गैर कानूनी तरीके से खोले गए हैं। मंदिर अध्यक्ष दिलीप कुमार और वार्ड पार्षद संतोष कुमार, साथ मंदिर के कार्यक्रताओं ने खुसरूपुर थाना से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मंदिर के सामने से बूचड़खाना पे हटवाने में सहायता करें।

0 Response to "छोटी काली माता के दरबार के सामने बहाई जाती है खून की धारा।"

advertising articles 2

Advertise under the article