रक्षाबंधन के अवसर पर इस भाई-बहन के अटूट प्रेम पर शुभकामनाएं।
बांका। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तमाम भारत के देशवासियों को शुभकामनाएं। हिंदू धर्म में राखी का त्योहार भाई–बहनों के लिए बेहद खास होता है भले ही भाई–बहनों के रिश्ते में मनमुटाव बढ़ जाए लेकिन यह त्योहार रिश्ते में मिठास लाने के लिए भाई व बहन दूर में क्यों नही रहे परन्तु रक्षाबंधन में दोनो आपस में मिलते हैं मंगलदायी हो यह रक्षा बंधन फले फुले प्यार अपार ...बहन का यह स्नेह सूत सदा आपकी रक्षा करे। रक्षा बंधन की बेला पावन करे खुशियों का श्रृंगार। भाई एवं बहनों के बीच यह अटूट सम्बन्ध को गहरा व्क्त करता है।
0 Response to "रक्षाबंधन के अवसर पर इस भाई-बहन के अटूट प्रेम पर शुभकामनाएं।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.