सेवा परमोधर्म, सेवा शिविर: सावन की आखिरी सोमवारी में लगे भक्त।
भागलपुर न्यूज। दिनांक 28/08/2023 आखिरी सोमवारी को टी०एन०बी० महाविद्यालय अध्यक्ष गौतम साहू के नेतृत्व में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को बुढानाथ भागलपुर में, स्टूडेंट फोर सेवा के कार्यकताओं के माध्यम से सेवा शिविर लगाया गया, अभाविप के स्टूडेंट फोर सेवा के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि दूर-दूर से आए, जल चढ़ाने श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री - दूध, गंगाजल, बेलपत्र, फूल व शरबत आदि का व्यवस्था किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों भक्तगण भाग लिए। अभाविप हमेशा सेवा भावना से समाज के बीच कार्य करने का कार्य करती है। वही मौके पर गौतम साहू, अनुज चौरसिया, आशुतोष तोमर, कुणाल पांडे, रोहित राज, अंकित, लक्ष्मण, दीपक, कबीर गुलशन आदि का योगदान रहा सेवा शिविर में।
0 Response to "सेवा परमोधर्म, सेवा शिविर: सावन की आखिरी सोमवारी में लगे भक्त।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.