-->

Translate

MITS GLOBAL के पटना ब्रांच का उद्घाटन हुआ, अब विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी मदद

MITS GLOBAL के पटना ब्रांच का उद्घाटन हुआ, अब विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी मदद



पटना। 14 अप्रैल को शाम 5 बजे साहिल मिश्रा, राजीव कुमार, अमित कुमार सिंह एवं गौरव कुमार के नेतृत्व में मेहता बिल्डिंग, संदलपुर रोड, कुम्हरार, पटना में MITS GLOBAL पटना ब्रांच का शुभारंभ हुआ। यहाँ से स्वदेश एवं देश से बाहर किसी भी संकाय मे मान्यता प्राप्त सस्थाओ से जैसे कि MBBS, MBA,MD,BBA,B.ED, LLB, BAMS, BDS, ENGINEERING, DIPLOMA, GNM, BSC NURSING,B.P.ED, MASS COMMUNICATION इत्यादि में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है।

बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ भी दिया जाएगा साथ ही संस्था के द्वारा नामांकन लेने पर एक लाख पचास हजार तक का scholarship भी दिया जायेगा। वर्त्तमान में कई विद्यार्थियों का सफल एडमिशन इस संस्था के माध्यम से हो चुका है।


0 Response to "MITS GLOBAL के पटना ब्रांच का उद्घाटन हुआ, अब विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी मदद "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article