MITS GLOBAL के पटना ब्रांच का उद्घाटन हुआ, अब विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी मदद
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ भी दिया जाएगा साथ ही संस्था के द्वारा नामांकन लेने पर एक लाख पचास हजार तक का scholarship भी दिया जायेगा। वर्त्तमान में कई विद्यार्थियों का सफल एडमिशन इस संस्था के माध्यम से हो चुका है।
0 Response to "MITS GLOBAL के पटना ब्रांच का उद्घाटन हुआ, अब विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी मदद "
एक टिप्पणी भेजें