-->

Translate

बिरौल से नई दिल्ली , कोलकाता एवं मुंबई व अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेन परिचालन आरम्भ होनी चाहिए - विद्या भूषण राय।

बिरौल से नई दिल्ली , कोलकाता एवं मुंबई व अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेन परिचालन आरम्भ होनी चाहिए - विद्या भूषण राय।


मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय सांसद एवं रेलवे स्थायी बोर्ड के सदस्य डॉ गोपाल जी ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि : बिरौल अनुमंडल दरभंगा मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित अनुमण्डल है।  जहाँ के अधिकांश लोग मजदूरी करके , पलायन करके जीवन यापन करते हैं । जिन लोगो को यात्रा करने में अत्यधिक असहनीय कष्टों का सामना करना पड़ता हैं । अत्यधिक भाड़ा के शिकार होना पड़ता हैं।  यातायात की सुगमता नहीं होने के कारण मजदूर लोगों को यातनाएं झेलना पड़ता हैं।  बिरौल से ट्रेन परिचालन आरम्भ हैं , परन्तु यहाँ से लंबे दूरी के ट्रेन नहीं होने के कारण यात्री स्टेशन से जुड़ नहीं पा रहे हैं।  स्टेशन परिसर का विकास कार्य भी अवरुद्ध हैं।  अतएव , दिल्ली मुंबई कोलकाता व अन्य प्रदेशों के परिचालन होने से लोग स्टेशन आएंगे , विकासात्मक कार्य होगा और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी और दरभंगा स्टेशन से यात्रियों की भीड़ सीधे आधी हो जाएगी।  सांसद जी से मांग करता हूँ अतिशीघ्र लाखों जनता की यात्रा की सुविधा हेतु बिरौल से अन्य प्रदेश (दिल्ली , बम्बई , कोलकाता ) हेतु ट्रेन परिचालन आरंभ की जाई।  शीघ्र सांसद से मिलकर इस मांगपत्र सौंपकर अगर आवश्यकता हुई तो चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होऊंगा ।

1 Response to "बिरौल से नई दिल्ली , कोलकाता एवं मुंबई व अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेन परिचालन आरम्भ होनी चाहिए - विद्या भूषण राय। "

advertising articles 2

Advertise under the article