-->

Translate

"फाइट टू फिटनेस कराटे क्लास" के 30 छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित।

"फाइट टू फिटनेस कराटे क्लास" के 30 छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक 8.10.2023 रविवार को 'ली मार्शल आर्ट' के फाउंडर अविनाश कुमार एवं अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पटना के मौर्य होटल में किया गया "4वां ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023" प्रतियोगिता का अयोजन, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' की अभिनेत्री जसविन कौर उपस्थित हुईं। इस प्रतियोगिता में 'फाइट टू फिटनेस कराटे' खुसरूपुर के तिस (30) छात्र एवं छात्राएं भाग लिए, जिसमें 'इन्फेंट जीसस अकादमी, खुसरूपुर के ख्याति सिंह, अदिति सिंह, राजनंदनी, जागृति कुमारी, सुप्रिया, सौम्या, सुनिधि, रिया रॉय, अग्रीमा आदर्श, राधिका, खुशबू, गौरी, नेहा, अग्रिमा सिंह, सुहाना सिंह, निष्ठा प्रित, यशधन राज, आर्यन, शुभम, रॉकी, अगम सिंह, महावीर सिंह, छात्र एवं छात्राएं सामिल हैं। जे.एम.टी. इंटरनैशनल स्कूल, रवाइच के आरुषि, माधव कृष्ण लोहिया, सौर्य लक्षय, छात्र सामिल हैं। इस प्रतियोगिता में ये छात्र एवं छात्राएं पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और पहला गोल्ड ट्रॉफी अपने नाम कर अपने 'फाइट टू फिटनेस कराटे' क्लास के साथ पूरे खुसरूपुर का नाम रौशन किया। जबकि शानवी, पलक रानी, अंशराज, हर्षवर्धन, को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर खुसरूपुर 'इन्फेंट जीसस अकादमी' के प्राचार्य रुवी थादाथिल और 'फाइट टू फिटनेस कराटे' के फाउंडर सुमन कुमार सिंह ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

0 Response to ""फाइट टू फिटनेस कराटे क्लास" के 30 छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित।"

advertising articles 2

Advertise under the article