-->

Translate

लाल किला में  अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं 9वें जेम्स ऑफ इण्डिया सम्मान समारोह का हुआ अयोजन

लाल किला में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं 9वें जेम्स ऑफ इण्डिया सम्मान समारोह का हुआ अयोजन


भारत सहित छः देशों के 120 कलाकारों की यादगार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा


अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई दिग्गजों को मिला जेम्स ऑफ इण्डिया सम्मान 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल किला में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व 9वें जेम्स ऑफ़ इंडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का अयोजन भारत मंच द्वारा ली रिदम , एमएसएमई, पीसीआई एवं लव कुश रामलीला कमेटी के सहयोग से किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के एमएसएमई राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा एवं गणमान्य अतिथि के रुप में कजाकिस्तान दूतावास के हेड ऑफ प्रोटोकॉल यर्लेन शाखेय,उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुनिल भराला, कैप्टन विकास गुप्ता सहित देश भर से कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत भारत मंच के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत द्विवेदी एवं ली रिदम के सह संस्थापक राजीव मुखोपाध्याय ने स्मृति चिह्न प्रदान कर किया l 


 कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ रूस, बॉल्विया, कजाकिस्तान , तजाकिस्तान ,बांग्लादेश एवं थाईलैंड के लगभग 120 कलाकारों ने अपनी मनोरम प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया l विदेशी कलाकारों ने जब भारतीय लोक एवं शास्त्रीय नृत्य का छटा बिखेरी तो लोग उनके कला को देख अभिभूत हो गए l इन कलाकारों ने भारतीय नृत्य के अलावा अपने अपने देश का पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत करते हुए वसुधैव कुटुंबकम् का अद्भुत नजारा पेश किए l कार्यक्रम में आए लोगों ने कत्थक,भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, डांडिया, छाऊ एवं भांगड़ा नृत्य पर जमकर झूमे l 


देश विदेश से आए कलाकारों ने अपने-अपने देश का कल्चर दिखाते हुए भारत की संस्कृति और कला के साथ मेल-जोल का एक नायाब नमूना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l 


 संस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 24 व्यक्तियों को जेम्स ऑफ इण्डिया सम्मान से सम्मानित किया गया l 


भारत मंच के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि भारत मंच द्वारा 2013 से लगातार जेम्स आफ इंडिया सम्मान समारोह वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है , यह पहली बार है की लाल किला जैसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक जगह पर देश के व अंतरराष्ट्रीय कई देशों के कलाकारों द्वारा कला व संस्कृति का बेजोड़ नमूना प्रस्तुत करते हुए नृत्य वह संस्कृति कला को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किया जा गया l भारत मंच के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया की जिस प्रकार जिस प्रकार हमारे तिरंगा के अशोक चक्र के तीलियों का मूल विचार प्रेम, सद्भावना, नैतिकता, भाईचारा एवं एकता एवं देश प्रेम का संदेश देना है उसी तरह हम देश भर से उन 24 लोगों को यह सम्मान देते हैं जो देश एवं समाज के प्रगति एवं एकता के लिए काम करते हैं l 


 इस बार जिन लोगों को जेम्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उनमें पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी,समाजसेवी आई सी बंसल, डॉक्टर रामगोपाल गोयल, डॉ एच् बी एस लंबा, डॉ विनय कुमार सिंघल, डॉक्टर श्रेयांश जैन, प्रकाश चंद अग्रवाल, म्यूजिक कंपोजर बादल खान, सिंगर खुशबू झा, डॉक्टर धर्मेंद्र गणवीर, डॉ अशोक गुप्ता, श्री के डी द्विवेदी एवं श्रीमती राजकुमारी द्विवेदी, एलुरी श्रीधर, बादल खान, डॉ पंकज कुमार, प्रदीप मिश्रा, हिमांशु ग्रोवर, संगीत पाल वर्मा, व्यास राज अशोक, गायिका सोहिनी रॉय आदि प्रमुख थे l

0 Response to "लाल किला में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं 9वें जेम्स ऑफ इण्डिया सम्मान समारोह का हुआ अयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article