बीपीएससी के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 07 सिंतबर को
बीपीएससी के लिए नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है, परफेक्शन आईएएस प्रत्येक माह हिन्दी और अंग्रेजी के नये बैच की शुरूआत करता है। संस्था के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने कहा कि 07 सिंतबर को बीपीएससी के हिन्दी बैच की शुरूआत अपडेटेड स्टडी मैटेरियल , करेंट अफेयर्स से होगी साथी ही बेहतर गाइडेंस से छात्र अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है। वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि यहां छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे वह अपने टारगेट को पूरा कर सकें, प्रतिदिन उत्तरलेखन सहित कई तरह के इनोवेटिव पहल के साथ छात्र परीक्षा में अच्छे परीणाम हासिल कर सकते है। ध्यान रहे की परफेक्शन आईएएस ने बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए mains analyser magazine की शुरुआत की है। अधिक जानकारी के लिए छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा सकते है।
0 Response to "बीपीएससी के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 07 सिंतबर को "
एक टिप्पणी भेजें