ऋतुराज सिन्हा जी के सौजन्य से 17बीघा में आमजनो को आवागमन के लिए नाव मुहैया कराया गया
जानकारी के मुताबिक
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा जी के सौजन्य से दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाका चिरैया रूपस 17बीघा में आमजनो को आवागमन के लिए नाव मुहैया कराया गया।विदित हो की श्री ऋतुराज सिन्हा जी ने पिछले कई वर्षों से दियारा वासियों को बाढ़ में आवागमन के लिए नाव और राहत सामग्री उपलब्ध करवाते रहे है, दियारा के बाढ़ प्रभावित कुछ हिस्सों में आज से नाव का परिचालन करवाया जा रहा है।
0 Response to "ऋतुराज सिन्हा जी के सौजन्य से 17बीघा में आमजनो को आवागमन के लिए नाव मुहैया कराया गया"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.