"वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान पर छापा"
"आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान कुमार इंटरप्राइजेज पर पड़ा छापा"
दिनांक 01 सितंबर 2022, पटना। जीएसटी की चोरी को रोकने के लिए विभाग ने कमर कस लिया है। आज पुनः बिहार सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा के निर्देशानुसार पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों ने बाईपास के नजदीक संजय नगर स्थित आयरन तथा स्टील के व्यवसायी कुमार इंटरप्राइजेज के कार्यालय एवं अघोषित गोदाम पर एक साथ धावा बोला। कारोबार में माल खरीद के बाद वैल्यू एडिशन नही करने एवं अपने कर दायित्व को कम दिखाते हुए उसका भुगतान 100 प्रतिशत आईटीसी से करने जैसी अनियमितता सामने आई। इससे सरकार के राजस्व में भारी हानि हुई है। छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर श्री क्षितिज कुमार सिंह,श्री अजय प्रकाश,श्री रोहित रंजन,श्री चंदन कुमार आदि शामिल थे।
बताया गया कि बताया गया कि वैसे कारोबारी जो जीएसटी का भुगतान सौ प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर रहे हैं उनके डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है तथा वह सभी रडार पर हैं।
0 Response to " "वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान पर छापा""
एक टिप्पणी भेजें