-->

Translate

नवंबर में, जिस हाथ में लगनी थी हल्दी, उसे हटाना परा

नवंबर में, जिस हाथ में लगनी थी हल्दी, उसे हटाना परा

 पटना के कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में

नर्स की लापरवाही के कारण शिवहर की रहने वाली रेखा कुमारी को ना सिर्फ अपना एक हाथ गंवाना पड़ा बल्कि नवंबर में होने वाली उसकी शादी भी टूट गई,

दरअसल 11 जुलाई को कान का आपरेशन कराने आई रेखा को नर्स ने नसों की जगह मांसपेशियों में (Dilona Aqua) नामक इंजेक्शन दे दिया जिस कारण रेखा का हाथ धीरे धीरे गलने लगा, 

फिर पीएमसीएच और एनएमसीएच के कई चक्कर लगाने के बाद 12 अगस्त को शहर के मेदांता हॉस्पिटल  में उसे अपनी जान बचाने के लिए डाक्टरों ने हाथ काटने की सलाह दी, 

नवंबर में जिस किसान पिता को अपने बेटी के हाथ पीले करने थे वो अब उसे पटना से लेकर दिल्ली तक के अस्पतालों के चक्कर लगा रहे है, क्या हमारे लाचार सिस्टम में कभी ऐसे बेबस पिताओं की लाचारी को समझने की क्षमता होगी ?

0 Response to "नवंबर में, जिस हाथ में लगनी थी हल्दी, उसे हटाना परा"

advertising articles 2

Advertise under the article