-->

Translate

आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के अंतर्गत पार्थ संस्कृत क्लासेज दिल्ली के स्थापना दिवस पर आयोजित एकल संस्कृत श्लोक/गीत गायन आनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम

आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के अंतर्गत पार्थ संस्कृत क्लासेज दिल्ली के स्थापना दिवस पर आयोजित एकल संस्कृत श्लोक/गीत गायन आनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम



पटना ३०अगस्त।आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के अंतर्गत पार्थ संस्कृत क्लासेज दिल्ली के स्थापना दिवस पर आयोजित एकल संस्कृत श्लोक/गीत गायन आनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा तथा पार्थ संस्कृत क्लासेज दिल्ली के संस्थापक श्री पिन्टू कुमार ने संयुक्त रूप से की।पिन्टू कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में १०८प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें १९प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया। लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र धीरज सियाल को प्रथम पुरस्कार, पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा मोनिका झा को द्वितीय पुरस्कार, भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्र रवीश जोशी एवं ध्रुव ग्लोबल स्कूल संगमनेर महाराष्ट्र के छात्र दिक्शान भारद्वाज को तृतीय पुरस्कार, कालिंदी महाविद्यालय दिल्ली की छात्रा संगीता प्रजापति एवं केन्द्रीय विद्यालय दानापुर कैंट के छात्र प्रयाग राज को चतुर्थ पुरस्कार तथा महात्मा गांधी विद्या मंदिर मुम्बई के छात्र श्रीनिवास देवदास पावड़े एवं गुवाहाटी विश्वविद्यालय की छात्रा परिस्मिता दास को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सांन्त्वना पुरस्कार शौर्य राणा, नेहा श्रीपाद जोशी, उपासना आर्या, नीरज शर्मा, अंशिका जैन, रामनाथ पाण्डेय, कृष्णाकांत मिश्र,परमार जागृति, सुषमा जावडे, रानी कुमारी एवं कंचन मौर्य को प्रदान किया गया डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान का एक मात्र उद्देश्य संस्कृत भाषा में अभिव्यक्ति कराना है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से शुद्ध बोलने का अभ्यास होता है । शीघ्र ही सभी प्रतिभागियों के �

0 Response to "आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के अंतर्गत पार्थ संस्कृत क्लासेज दिल्ली के स्थापना दिवस पर आयोजित एकल संस्कृत श्लोक/गीत गायन आनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article