सरफिरे आशिक का शिकार बनि दुमका की बेटी अंकिता, पूरे शहर में धारा 144 लागू
झारखंड में, दुमका के सिरफिरे आशिक का शिकार बनकर दर्दनाक मौत पाने वाली अंकिता की मौत की खबर के बाद से ही दुमका सहित पूरे राज्य में लोग आक्रोशित और शोकाकुल दोनों हैं,
सोमवार को अंकिता का पार्थिव शरीर दुमका के बेदिया घाट में पंचतत्व में विलीन हो गया, अंकिता के दादा ने अंकिता को मुखाग्नि दी, अंकिता की मौत पर दुमका की सभी दुकानो को बंद कर लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया,
22 अगस्त को शाहरूख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था, इस वारदात को शाहरूख नाम के आरोपी ने एकतरफा प्यार में अंजाम दिया था, जिसके बाद इलाज के क्रम में अंकिता ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद अंकिता का शव दुमका के जरुआडीह स्थित उसके आवास पर पहुंचा, अंकिता का पार्थिव शरीर बेदिया घाट पर पंचतत्व में विलीन हुआ, स्थानीय लोगों के साथ परिजनो ने आरोपी को फांसी की सजा जल्द दिए जाने की मांग की है, तो वहीं स्थानीय महिलाएं इस घटना से काफी आहत दिखीं, उनका कहना है की आरोपी ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उसी तरीके से उसे दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए, इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि घटना के बाद से इलाके की बच्चियां डरी सहमी सी हैं और अब वो स्कूल जाने से भी डर रही हैं,
धारा 144
दुमका में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है, साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है, जिस कारण सड़कों पर 5 या 5 से ज्यादा लोगो के एक साथ इक्कठा होने पर पाबंदी है, इस मामले में दुमका एसपी का कहना है, सुरक्षा के लिहाज से हर माकूल व्यवस्था की गई है, ताकि शहर की अमन चैन में किसी तरह का बाधित न पड़े, एसपी दुमका अंबर लकड़ा ने बताया कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए भेजा जा रहा है, ताकि मामले में पीड़ित को जल्द इंसाफ मिल सके,
डीएसपी विजय कुमार का कहना है
कि इस मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी का भी पता चला है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है,
उन्होंने बताया कि अंकिता के परिजनों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
0 Response to "सरफिरे आशिक का शिकार बनि दुमका की बेटी अंकिता, पूरे शहर में धारा 144 लागू"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.