-->

Translate

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(से0) के 7वां स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय 12 स्टेंड रोड स्थित पटना में मनाया गया

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(से0) के 7वां स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय 12 स्टेंड रोड स्थित पटना में मनाया गया


आज हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(से0) के 7वां स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय 12 स्टेंड रोड स्थित पटना में मनाया गया ।सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के बीच  केक काटा गया ।पार्टी को गांव गांव तक फैलाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया ।

कार्यक्रम के दौरान गोपाल कुमार जो सबनीमा अथमलगोला के निवासी है और बर्षो से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है उन्हें प्रस्तावित जिला बाढ़ के युवा अध्यक्ष का पद प्रदेश युवा अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री , प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ धरम सिंह ,पार्टी के संसदीय वोर्ड के अध्यक्ष जे पी वर्मा जी के द्वारा दिया गया ।मौके पर डॉ राजीव जी को बाढ़ जिला महासचिव की जिम्मेवारी प्रदेश अध्यक्ष धरम सिंह के द्वारा दिया गया ।डॉ राजीव गरीबो के स्वास्थ्य को लेकर बर्षो से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है ।गोपाल कुमार और राजीव कुमार के समर्थकों में खुशी के लहर है बधाई देने के लिए लोग आ रहे है ।कार्यक्रम में मौके पर रंजन सिंह प्रदेश अध्यक्ष शिछा प्रकोष्ठ, धरम  सिंह प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्याम सुंदर शरण राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अभिषेक, डॉ शशिकांत पराशर, डॉ रविकांत,धर्मेश भारद्वाज, अमर कुमार,सुभाष कुमार,अंकित   कुमार,सोनू सिमी साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे ।

0 Response to "हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(से0) के 7वां स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय 12 स्टेंड रोड स्थित पटना में मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article