घैलाढ़ पंचायत के मुखिया को लगातार दूसरी बार जान से मारने की मिली धमकी
( रिपोर्ट - संतोष कुमार मधेपुरा ) घैलाढ़ के मुखिया विमल कुमार को लगातार दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। मुखिया विमल कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 8 बजे कुंदन कुमार एवम राजीव जोशी सहित 3 अज्ञात लोग मुखिया विमल कुमार के आवास पर पहुंच कर जान मारने की धमकी दी है। बता दें कि बीते 21 जुलाई को समय करीब 12 बजे दिन में मजदूर एवं मिस्त्री, घैलाढ़ पूर्वी टोला में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कर रहा था। उसी समय घैलाढ़ वार्ड नंबर 4 निवासी जालेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव एव चार पांच अज्ञात व्यक्ति आया और कार्य कर रहे मिस्त्री को बोला कि काम बंद करो, कहां है तुम लोगों का कार्य करवाने वाला मुखिया को बुलाओ, तो उसी समय मिस्त्री ने मुखिया विमल कुमार को फोन किया! मुखिया थोड़ी देर में कार्यस्थल पर पहुंचा तो अरविंद यादव ने बोला कि तुम काम करवा रहा है हमसे नहीं पूछा, तुम जो काम करवा रहा है हमको ₹25000 रंगदारी दो नहीं तो जान से मार देंगे। पंचायत के मुखिया विमल कुमार को ₹25000 रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर घैलाढ़ थाना में मुखिया विमल कुमार ने आवेदन देकर आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर घैलाढ़ थाना प्रभारी जगदीश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिली है जिसपर केश दर्ज कर ली गई है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Response to "घैलाढ़ पंचायत के मुखिया को लगातार दूसरी बार जान से मारने की मिली धमकी"
एक टिप्पणी भेजें