कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु श्रावण संकल्प
पटना २५जुलाई। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए श्रावण संकल्प के अन्तर्गत वीरचंद पटेल पथ स्थित शिव पार्वती हनुमान मंदिर पटना में प्रांत अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल के निर्देशन में सम्पूर्ण भारत में श्रावण संकल्प मनाया जा रहा है।इसी क्रम में आज दूसरी सोमवारी को दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रांत महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा,प्रांत उपाध्यक्ष मनीष झा, संतोष दूबे, महिला विभाग के महामंत्री रीना वर्मा, नीलम चन्द्र वंशी, राकेश ठाकुर,डॉ युगल पाण्डेय,संजय मिश्रा,राम बाबू सिंह, बिमला नंद झा, शार्दूल, पंकज सिंह , नूर आलम सहित मंच से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।
हवन यज्ञ कार्यक्रम एवं श्रावण संकल्प विधि विधान एवं मंत्रों उच्चारण पं०पवन शास्त्री के द्वारा सम्पन्न हुआ।
0 Response to "कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु श्रावण संकल्प"
एक टिप्पणी भेजें