-->

Translate

Dream academy के माध्यम से अच्छी शिक्षा व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे गाँव के विद्यार्थी

Dream academy के माध्यम से अच्छी शिक्षा व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे गाँव के विद्यार्थी

बिरौल। Dream academy के संस्थापक - शशिनाथ पोद्दार, संस्थान के शिक्षक मित्र- पंकज मिश्रा जी, दुर्गानंद शर्मा जी, शिव प्रकाश सहनी जी एवं अन्य मित्र सनोज शर्मा (Director of education world nadai), राजा सहनी(J. k. college biraul भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), जगन्नाथ पोद्दार, गंगानाथ पोद्दार, राजा राम शर्मा, विक्रम कुमार, हरीनाथ पोद्दार के द्वारा सर्दी गाँव के फुटानी चौक पर कमरकला पंचायत के मुखिया विजय कुमार जी एवं वहाँ के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक- रामबदन यादव जी, लालो पासवान जी, रामगोविंद यादव जी, सतीश कुमार, योगेंद्र जी, सतनारायन जी, सुधीर मंडल जी की उपस्तिथि में शुभारंभ किया गया । ग्रामीण कस्बे के बच्चों को जो कहीं ना कहीं अच्छी शिक्षा ना मिलने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पीछे रह जाते है Dream academy के माध्यम से अब वे सब अपने गांव में ही प्राप्त कर पाएंगे ।

1 Response to "Dream academy के माध्यम से अच्छी शिक्षा व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे गाँव के विद्यार्थी "

  1. गाँव के विकाश मे युवा शिक्षक का योगदान बहुत ही जरुरी है। 👍👍👍👍

    जवाब देंहटाएं

advertising articles 2

Advertise under the article