धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरम सिंह के तरफ से ये सन्देश दिया गया कि देश के हर बच्चे को भगत सिंह ,राजगुरु,सुखदेव और अन्य क्रांतिकारी के त्याग के बारे में जान पाये
पटना। बलिदान दिवस के अवसर पर जागृति (ए मल्टी रिहैबिलिटेशन सेंटर) के तरफ से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगो ने भाग लेकर अपना रक्तदान किया ।
जागृति के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरम सिंह के तरफ से ये सन्देश दिया गया कि देश के हर बच्चे को भगत सिंह ,राजगुरु,सुखदेव और अन्य क्रांतिकारी के त्याग के बारे में जान पाये ।जिससे उनमे अपने देश के प्रति लगाव बढ़े ।उन्होंने बताया कि केंद सरकार को आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में नाम दिया जाये और इस दिन हर स्कूल ,सरकारी कार्यालयों में मनाया जाय ।
0 Response to "धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरम सिंह के तरफ से ये सन्देश दिया गया कि देश के हर बच्चे को भगत सिंह ,राजगुरु,सुखदेव और अन्य क्रांतिकारी के त्याग के बारे में जान पाये"
एक टिप्पणी भेजें