बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "नारी का सम्मान बढाओ " सन्देश के साथ "बिहार दिवस", पटना गाँधी मैदान में नजर आई बिहार की बेटी "लाडो बानी पटेल "
पटना । बिहार दिवस के सुअवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कला संस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ 500 ड्रोन द्वारा गांधी मैदान के आसमान में ड्रोन द्वारा कला एवं संस्कृति का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिहार महात्मा बुद्ध, महर्षि, सम्राट अशोक, सराव और विकास की कई तरह की झलकियाँ आसमान में ड्रोन के माध्यम से दिखाया गया, इस अभिभूत कार्यक्रम में मुंबई के गायक कैलाश खेर की गायिकी ने गांधी मैदान में धूम मचाया इसके साथ-साथ लाडो बानी पटेल ने अपने संदेश "हम बिहारी सदाचारी कर्मों पर विश्वास है विश्व के कोने-कोने में संघर्ष हमारी पहचान है
वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ नशा मुक्त परिवार बनाओ
"जय बिहार
"जय बिहारी " को अपने मासूम और प्यारे अंदाज़ में अतिथियों को भेट स्वरुप दिया, इस एतिहासिक गाँधी मैदान के रंगारंग कार्यक्रम में कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू एवं कैलाश खेर गायक साथ-साथ आईएस डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के साथ-साथ कई विधायक शामिल थे जो गांधी मैदान में आकर्षण का केंद्र बने रहे , प्रसाशन से लेकर पदाधिकारीगण तक लाडो के साथ फोटो खिंचवाने का आनंद ले रहे लाडो अपने अंदाज में सबको प्रणाम कर आशीर्वाद लेती रही और अपना संदेश देती रही|
बिहार की बेटी "लाडो बनी पटेल" बिहार की पहली मिनी मॉडल,सबके दिलो पे राज करने वाली सबसे कम उम्र में दर्जनों से ज्यादा नेशनल, इंटरनेशनल कम्पटीशन में भाग लेकर पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी बाल कलाकार है !
Nice Priyesh sahab
जवाब देंहटाएं