-->

Translate

नारी सशक्तिकरण पर आधारित बहुप्रतीक्षित मैथिली भाषा के फिल्म मैथिली 8 अप्रैल को रीलिज होगी ।

नारी सशक्तिकरण पर आधारित बहुप्रतीक्षित मैथिली भाषा के फिल्म मैथिली 8 अप्रैल को रीलिज होगी ।

दरभंगा। मैथिली भाषा के फिल्म मैथिली जो 8 अप्रैल को दरभंगा के सिनेमाघरों मे रीलिज होगा। यह फिल्म दहेज और नारी सशक्तिकरण पर आधारित हैं। इस फिल्म के माध्यम एक महिला के पारिवारिक जीवन मे होने वाले बदलाव और घटना को दर्शाया गया है। जबकि मिथिला के कलाकारों का कहना है निर्माता संतोष झा - रामसुंदर झा ने ये एक फ़िल्म नहीं बनाई है यह एक आंदोलन है , जो अपनी भाषा , संस्कृति , बेटी शिक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कई मुद्दों की बात बहूत ही सहज दिखाती हैं। इस फिल्म में अभिनेता विकाश झा , अंबिका वाणी , सलिल सुधाकर , रीना रानी, मोना रॉय, नीरज भारद्वाज, गजेंद्र चौहान, संजीव, पूनम मिश्रा,  ललितेश झा समेत अन्य कलाकार ने काम किये हैं।

0 Response to "नारी सशक्तिकरण पर आधारित बहुप्रतीक्षित मैथिली भाषा के फिल्म मैथिली 8 अप्रैल को रीलिज होगी ।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article