भाजपा मीडिया प्रभारी मुंगेर फणीभूषण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए
पटना। भाजपा जिला प्रवक्ता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय हिन्दू एकता संगठन शैलेन्द्र चौधरी ने मदरसों की शिक्षण प्रणाली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां देश विरोधी बातें बताई जाती हैं। हिंदुत्व के विरोध में बच्चों को भड़काया जाता है। उनके मन में जहर घोला जाता है। अगर इसे रोका नहीं गया तो मामला गंभीर हो सकता है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि मदरसों को संचालित करने के लिए सरकार पैसे देती है, लेकिन उन्हीं पैसों से जहर घोला जाता है। देश विरोधी काम के लिए उकसाया जाता है। इससे न केवल बिहार का माहौल गंदा होगा, बल्कि देश की एकता भी खतरे में पड़ सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि सारे मदरसे ऐसे नहीं हैं मगर मैंने महसूस किया है कि कई हैं, जिनकी शिक्षण शैली को बदलने की जरूरत है। मदरसों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह तो देखा ही जाना चाहिए कि वहां किस तरह की पढ़ाई की जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह है कि कहीं भी कोई आतंकी घटना होती है या देश विरोधी गतिविधियों की खबर आती है तो उसमें मदरसों का कनेक्शन जरूर निकल जाता है।मदरसों का दरवाजा सबके लिए खोल देना चाहिए। राज्य सरकार जब पैसे देती है तो मदरसों में दूसरे धर्म के ब'चों को भी पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
सरकार जब पैसे देती है तो मदरसों में भी स्कूलों की तरह ही पाठ्यक्रम होना चाहिए, ताकि ब'चे नफरत के पाठ से दूर रह सकें।
मैं तो सरकार से यह मांग करता हूं जितने भी मदरसे रजिस्टर्ड नहीं है उसको बंद कर दिया जाए और जो रजिस्टर्ड हैं उसमें दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान भी देना चाहिए।
0 Response to " भाजपा मीडिया प्रभारी मुंगेर फणीभूषण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए "
एक टिप्पणी भेजें