-->

Translate

वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश की बैठक

वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश की बैठक

 


पटना। वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश की बैठक हॉलिडे पार्टी गार्डन कांटी फैक्ट्री रोड पटना में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल अमित सिंह उज्जैन (बिहार सह झारखंड प्रभारी) , रोहित राज (प्रदेश संगठन मंत्री), ऋतु राजपूत (प्रदेश अध्य्क्ष-महिला इकाई),अनुराग सिंह(प्रदेश महासचिव),आनंद प्रणव(प्रदेश सचिव), नीरज सिंह (जिला अध्यक्ष- पटना),अविनाश सिंह (जिला उपाध्यक्ष-पटना), अमरजीत सिंह, अमित प्रभात एवं पटना जिला की अन्य साथी भी मौजूद थे।आज की इस बैठक में मंजीत सिंह जी को प्रमंडल अध्यक्ष(पटना) पद पर मनोनीत किया गया एवं प्रतिमा कांत सिंह (प्रदेश सयोजक), मोना सिंह (प्रदेश संगठन मंत्री), निकी सिंह (जिला अध्य्क्ष-पटना), सौरभ राणा (जिला महासचिव) इन पदों पर सबका मनोयन किया गया।आज पवन कुमार सिंह जी एक आम किसान जिन्होंने धनावा पंचायत अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगाने के लिए अपनी जमीन दान में दी उनको संगठन के द्वारा आज सम्मानित किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार के हर जिले संगठन विस्तार एवं सिंह गर्जना रैली की तैयारी को लेके चर्चा हुई।


0 Response to "वीर सिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश की बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article