भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की बैठक
पटना । भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत पदाधिकारियों एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में पटना स्थित बिहार विधान परिषद आवास में सम्पन्न हुई।दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच का उद्देश्य मानवता का शत्रु एवं विस्तारवादी चीन से तिब्बत को स्वतंत्र कराना, चीन से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने के प्रयास करना तथा भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के सतत् प्रयत्नशील रहना है। इस कार्य में दक्षिण बिहार प्रांत कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरण अभियान चला रहा है। राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी जी आगामी कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ३०जनवरीको पटना में प्रांत कार्यसमिति सह मिलन समारोह तथा १८फरवरीको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मुख्य संरक्षक माननीय श्री इन्द्रेश जी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, गरीबों के बीच भोजन सामग्री, मास्क वितरित किया जाएगा। मंदिरों में हवनादि कार्यक्रम किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि मानसरोवर और तिब्बत के अनेक क्षेत्रों में किये गये चीन के अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने को लेकर यह इस वर्ष अभियान को तेज करेगा। इस बैठक को क्षेत्रीय संयोजक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव,नरेश महतो, सभापति राय, किरण जयसवाल,मो०नूर आलम, विजय शंकर,नमो नारायण सिंह, तारकेश्वर तूफानी, रामबाबू सिंह, रीना वर्मा, अमरेन्द्र नाथ ओझा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मनीष झा एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश ।
0 Response to " भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें