-->

Translate

 भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप के शौर्य की गूंज आज भी जिंदा है - प्रियेश सिंह

भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप के शौर्य की गूंज आज भी जिंदा है - प्रियेश सिंह


बिरौल। दरभंगा जिला के बिरौल मे युवाओं द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर युवा लेखक प्रियेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप उन्हीं वीर सपूतों में से हैं जिनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। आज उसी महान योद्धा की पुण्यतिथि है। भारत आदी काल से ही शूरवीरों की भूमि रहीं हैं।

मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं। मौके पर रूपेश सिंह, शिवम  सिंह, शुभम कमती, बीपीन झा, सोनू सिंह, बिराज सिंह, गणेश कुँवर, नीरज यादव और गौरव सिंह आदि थे।

0 Response to " भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप के शौर्य की गूंज आज भी जिंदा है - प्रियेश सिंह "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article