राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा में भूकंप जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
शेखपुरा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (DSTTE), बिहार के सहयोग से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा, में आयोजित भूकंप जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत भूकंप सुरक्षा उपायों एवं आपदा के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर जानकारी दी गई। जिसमें विद्यार्थियों को भूकंप से होने वाले जोखिमों तथा उनसे बचाव के व्यावहारिक एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने भूकंप सुरक्षा एवं जन-जागरूकता से जुड़े संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूकंप-सुरक्षित परिसर निर्माण समय की आवश्यकता है। उन्होंने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के विकास पर विशेष बल दिया, ताकि विद्यार्थी आपदा की स्थिति में समाज का मार्गदर्शन कर सकें।
मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य (भागलपुर) डॉ. निर्मल कुमार भूकंप विशेषज्ञ ने भूकंप आने के कारण, बचाव एवं जागरूकता पर प्रकाश डाला।
कॉलेज के डीन डॉ. जय शंकर प्रसाद केशरी ने भी भूकंप से बचाव जागरूकता से अवगत कराया।
कार्यक्रम में डॉ. राहुल हिंदुस्तानी, श्री अरविन्द कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, श्री शिव कुमार रजक, डॉ. सुरजीत कुमार,श्री सौरभ कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री चितरंजन कुमार उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को पहले स्वयं को सुरक्षित रखने तथा उसके बाद दूसरों की सहायता करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता, तकनीकी समझ और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



0 Response to "राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा में भूकंप जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें