-->

Translate

खुसरूपुर में जोशीला गणतंत्र दिवस, जे.एम.एस क्लासेस द्वारा झंडारोहण व भव्य झांकी यात्रा।

खुसरूपुर में जोशीला गणतंत्र दिवस, जे.एम.एस क्लासेस द्वारा झंडारोहण व भव्य झांकी यात्रा।

जोश भारत न्यूज|बिहार

खुसरूपुर। नगर के निमतल स्थित जे.एम.एस क्लासेस कोचिंग परिसर में 79वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खुसरूपुर नगर अध्यक्ष मिंटू कुमार एवं वार्ड नंबर 07 के पार्षद हिमांशु कुमार ने ध्वज को लहराया। कोचिंग के डायरेक्टर अजय राज के नेतृत्व में झंडारोहण के ठीक बाद एक भव्य ध्वज यात्रा एवं झांकी प्रस्तुति निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

झांकी में छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित जीवंत प्रस्तुतियां दीं। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी और पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। यात्रा के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं जय हिंद के नारे लगाते हुए पूरे इलाके में देशप्रेम का संदेश फैलाया। खुसरूपुर प्रशासन ने इस ध्वज यात्रा की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके।

मौके पर माधव चक्रधारी, इंजीनियर हरेराम, प्राध्यापक जितेंद्र, राजकिशोर कुमार, जीतू कुमार सहित पांच सौ से अधिक छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष मिंटू कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को संविधान के मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं एवं देश सेवा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हैं और खुसरूपुर जैसे छोटे नगरों को भी राष्ट्रीय उत्सवों में अग्रणी बनाते हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो सभी के दिलों को छू गया। जे.एम.एस क्लासेस के डायरेक्टर अजय राज ने सभी अतिथियों, छात्रों एवं सहयोगियों का आभार जताया। यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया, बल्कि स्थानीय समुदाय में एकता एवं उत्साह का संचार भी किया।

0 Response to "खुसरूपुर में जोशीला गणतंत्र दिवस, जे.एम.एस क्लासेस द्वारा झंडारोहण व भव्य झांकी यात्रा।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article