GEC शेखपुरा के छात्रों का कमाल: 3 छात्रों का चयन Csharptek में, 2.20 लाख का पैकेज।
शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (जीइसी), शेखपुरा के छात्रों ने तकनीकी क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ऑनलाइन रिक्रूटमेंट ड्राइव में तीन छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी 'Csharptek' में हुआ है। चयनित छात्रों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इइ) विभाग की रानी शर्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) विभाग की वर्षा रानी व आदित्य सागर शामिल हैं। कंपनी ने इन छात्रों को 'सॉफ्टवेयर ट्रेनी' के पद पर नियुक्त किया है। छात्रों को ₹2.20 लाख का वार्षिक वेतन पैकेज (सीटीसी) और रांची में ऑनसाइट कार्य करने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, छात्रों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और संस्थान में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि ये छात्र अपने कार्यक्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) सौरभ कुमार ने बताया कि छात्रों का चयन उनकी तकनीकी दक्षता और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
0 Response to "GEC शेखपुरा के छात्रों का कमाल: 3 छात्रों का चयन Csharptek में, 2.20 लाख का पैकेज।"
एक टिप्पणी भेजें