-->

Translate

भागलपुर में राम कथा व रामलीला का भव्य आयोजन, नन्दन कुमार निभा रहे राजा दशरथ की भूमिका

भागलपुर में राम कथा व रामलीला का भव्य आयोजन, नन्दन कुमार निभा रहे राजा दशरथ की भूमिका

जोश भारत न्यूज|बिहार

पू.चंपारण। मीरपुर निवासी लाल बाबू राय के पुत्र नन्दन कुमार इन दिनों भागलपुर की पावन धरती, महाभारत कालीन कर्ण की जन्मभूमि पर आयोजित भव्य राम कथा व रामलीला महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आयोजन 28 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। रामलीला की लेखिका व निर्देशिका श्वेता सुमन जी के सानिध्य में यह भव्य मंचन किया जा रहा है। इसमें नंदन कुमार (जो मंच नाम से ‘नन्दन डिसूजा’ के रूप में पहचाने जाते हैं) राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं। उनके जीवंत अभिनय की सराहना दर्शकों और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक की। आयोजन की शुरुआत मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों एवं सहयोगियों को सम्मानित कर की गई। इस अवसर पर नन्दन कुमार ने सभी आयोजकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी। उन्होंने मंच से “जय सियाराम, जय सियाराम” का उद्घोष कर पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में रामकथा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन को सांस्कृतिक जागरण की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल बताया।

0 Response to "भागलपुर में राम कथा व रामलीला का भव्य आयोजन, नन्दन कुमार निभा रहे राजा दशरथ की भूमिका"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article