
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान: श्री अरविंद महिला कॉलेज की NSS इकाई ने काजीपुर स्लम क्षेत्र में वितरित किए गुब्बारे और चॉकलेट।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक 16 सितम्बर 2025 को श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना की एन.एस.एस. इकाई-1 एवं इकाई-2 की स्वयंसेविकाओं ने सामुदायिक सहयोग और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हुए काज़ीपुर स्लम क्षेत्र का दौरा किया।
इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने बच्चों को गुब्बारे एवं चॉकलेट वितरित किए तथा उनसे आत्मीय संवाद स्थापित किया।
कार्यक्रम की संयोजक प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सपना बरुआ (यूनिट 2) एवं डॉ. प्रिया कुमारी (यूनिट 1) रहीं।
उनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने समाज के वंचित तबके के बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें स्वच्छता, शिक्षा एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।
इस गतिविधि के दौरान स्वयंसेविकाओं ने बच्चों में उत्साह एवं आनंद का संचार किया।
यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की सामुदायिक विस्तार गतिविधि के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के प्रति सहयोग एवं संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।
0 Response to "बच्चों के चेहरे पर मुस्कान: श्री अरविंद महिला कॉलेज की NSS इकाई ने काजीपुर स्लम क्षेत्र में वितरित किए गुब्बारे और चॉकलेट।"
एक टिप्पणी भेजें