-->

Translate

बिहटा नगर परिषद में आयोजित विदाई व स्वागत समारोह, भावुक रहे पल।

बिहटा नगर परिषद में आयोजित विदाई व स्वागत समारोह, भावुक रहे पल।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बिहटा। नगर परिषद कार्यालय में दिनांक 16 सितंबर 2025 सोमवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भावुक माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर मोतिहारी नगर निगम के उप नगर आयुक्त गुरु शरण ने नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया, वहीं अब तक कार्यपालक पदाधिकारी रहे बिपिन कुमार को नगर परिषद परिवार ने भावभीनी विदाई दी। उनका तबादला शिवान जिले के महाराजगंज नगर पंचायत में कर दिया गया है। समारोह के दौरान नगर परिषद परिवार ने बिपिन कुमार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया। 

नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि बिपिन कुमार ने परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा दी और हर निर्णय में जनहित को प्राथमिकता दी। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि अब नए कार्यपालक पदाधिकारी गुरु शरण से भी यही अपेक्षा है कि परिषद के विकास कार्यों की रफ्तार निरंतर बनी रहे और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहें।

समाजसेवी रिंकू सिंह ने भावुक लहजे में कहा कि बिपिन कुमार का व्यवहार सभी के प्रति सौहार्दपूर्ण और सहयोगी रहा। उन्होंने नगर परिषद को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह में मौजूद वार्ड पार्षदों और समाज के गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए बिपिन कुमार के योगदान को सराहा और गुरु शरण का स्वागत किया।

इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय का पूरा स्टाफ, प्रतिनिधि और वार्ड पार्षद मौजूद रहे जिनमें संजेश कुमार, गोपाल सिंह, मुन्ना यादव, अनु कुमार, निखिल कुमार, रविन्द्र यादव, अनिल यादव, असगर अंसारी, शम्भू नाथ, विश्वजीत सिंह, बिट्टू कुमार और बिपिन पाण्डेय विशेष रूप से शामिल थे।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने बिपिन कुमार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और गुरु शरण के कार्यकाल को सफल बनाने हेतु समर्थन का भरोसा जताया।

0 Response to "बिहटा नगर परिषद में आयोजित विदाई व स्वागत समारोह, भावुक रहे पल।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article