
राजनीति विज्ञान विभाग में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति में अभिभावकों की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।
इसके बाद विभागाध्यक्ष श्री राजीव शंकर ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक में छात्राओं के अध्ययन, अनुशासन और उनके उज्ज्वल भविष्य से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की बी.ए. पाँचवें सेमेस्टर की छात्रा श्रेया कुमारी ने किया। वहीं देवयानी कुमारी एवं अनुष्का रंजन ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को समृद्ध बनाया। अंत में डॉ. सपना बरुआ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी राय एवं सुझाव साझा किए।
0 Response to "राजनीति विज्ञान विभाग में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें