-->

Translate

स्वावलंबी और सशक्तिकरण की दिशा में एकजुट: जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा।

स्वावलंबी और सशक्तिकरण की दिशा में एकजुट: जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा।

जोश भारत न्यूज|बिहार

खुसरूपुर। प्रतिज्ञा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, अलावलपुर, खुसरूपुर की सामान्य निकाय की द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दिनांक 3 सितंबर 2025 को बड़े ही उत्साह व भव्यता के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूजा कुमारी, एसबीआई ऋण प्रबंधक राहुल कुमार, प्रदान से निधि कुमारी, प्रभारी क्षेत्रीय समन्वयक जीविका से राजीव रंजन, वीणा कुमारी, सिंधु कुमारी, किरण देवी, सीता देवी, बेबी सिंह, पुतुल कुमारी, सहायक समिति के निदेशक मंडल, समिति से जुड़े सभी कैडर और दीदी सम्मान सहित बड़ी संख्या में समिति की महिलाएं एवं सदस्य उपस्थित रहीं।
बैठक की कार्यवाही के दौरान वित्तीय वर्ष 2020 से 2025 तक की उपलब्धियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा महिलाओं की आर्थिक प्रगति, स्वरोजगार को बढ़ावा, स्वावलंबन एवं सामूहिक आर्थिक गतिविधियों को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की गई। इसके उपरांत आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु समिति की वार्षिक कार्ययोजना पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ।
सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं का सुझाव दिया, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके और सामाजिक-आर्थिक रूप से उन्हें सशक्त बनाया जा सके। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समिति की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं को समाज में एक नई पहचान मिल रही है।
वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं, जिससे परिवार एवं समाज दोनों को मजबूती मिलती है। अंत में सभा का समापन सदस्यों द्वारा समिति की प्रगति के लिए रचनात्मक सुझाव देने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक रूप से कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।

0 Response to "स्वावलंबी और सशक्तिकरण की दिशा में एकजुट: जीविका महिला विकास स्वालंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article