
फतुहा में एनडीए का विरोध मार्च, आधे दिन का बिहार बंद।
फतुहा। दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार 04 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ताओं ने फतुहा नगर मंडल में जोरदार विरोध मार्च निकाला। विरोध जुलूस भाजपा कार्यालय, कुमार मैरेज हॉल गोविंदपुर से निकलकर महारानी चौक होते हुए स्टेशन रोड तक पहुंचा।
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “इज्जत पर वार नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाए। जगह-जगह दुकानें बंद रहीं और धरना-प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन में भाजपा, जेडीयू और लोजपा सहित एनडीए के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा एनडीए प्रत्याशी ई. सतेंद्र सिंह, गोपाल शंकर सिंह, प्रदेश नेता राणा राजेंद्र पासवान, बाढ़ जिला उपाध्यक्ष भास्कर लाल पटवा, शोभा देवी, मधु सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, भाजपा विधानसभा सह संयोजक विजय वत्स, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव, जेडीयू नगर अध्यक्ष राजदेव कुमार यादव, लोजपा नगर अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, भाजपा नगर महामंत्री सुरजीत कुमार, अरुण कुमार झा, अनामिका अग्रवाल, अभिषेक कुमार झा, जेडीयू युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार, फतुहा भाजपा नगर उपाध्यक्ष रंजना पटवा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौरव आनंद, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल सिंह, समेत कई नेताओं ने भाग लिया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान है और जब तक दोषी माफी नहीं मांगते, आंदोलन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कहा कि “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, फिर भी कांग्रेस-आरजेडी मंच से उन्हें गाली दी गई”। एनडीए ने इसे "संपूर्ण मातृत्व का अपमान" बताया। बिहार बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं सुचारु रहीं, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई।
0 Response to "फतुहा में एनडीए का विरोध मार्च, आधे दिन का बिहार बंद।"
एक टिप्पणी भेजें