-->

Translate

शिक्षक दिवस पर विशेष शिक्षकों को मिला सम्मान।

शिक्षक दिवस पर विशेष शिक्षकों को मिला सम्मान।

जोश भारत न्यूज|बिहार


पटना। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ पटना नव्या विहार की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले विशेष शिक्षकों को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष निर्भय ने की। उन्होंने कहा कि “शिक्षक ही समाज की रीढ़ होते हैं। बिना शिक्षक के शिक्षित और संस्कारित समाज की कल्पना संभव नहीं है। वे केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं।” क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि बच्चों को बेहतर इंसान बनाने की भी शिक्षा देते हैं। उन्होंने विशेष शिक्षकों के योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

इस मौके पर जीवन ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने और समाज में सशक्त बनाने में विशेष शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। विशेष शिक्षक न केवल दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास जगाने का काम भी कर रहे हैं। समारोह में विशेष शिक्षक और दिव्यांग बच्चे भी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का माहौल भावनाओं और प्रेरणा से भरा रहा।

0 Response to "शिक्षक दिवस पर विशेष शिक्षकों को मिला सम्मान।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article