
शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘LABORIOUS TIMES 2.0’ का सांस्कृतिक और कलात्मक संगम।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। होली मिशन इंटरनेशन स्कूल बड़ी शंगत के प्रांगण में LABORIOUS TIMES 2.0 के अंतर्गत निक्की कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक एवं कलात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम इस बात का जीवंत उदाहरण बना कि आज भी खुसरूपुर का यह संस्थान संस्कृति और कला को जीवित रखने का निरंतर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों और केक काटने के साथ हुई। मंच पर प्रस्तुत किए गए लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, नाट्य मंचन और कविताओं ने दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य किया। दर्शक दीर्घा उत्साह और तालियों की गूंज से गूंज उठी।
निक्की कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर यह सांस्कृतिक आयोजन बच्चों को संस्कृति से जोड़ने का पहल है “संस्कृति ही समाज की आत्मा है और इसे जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है।” वहीं निक्की कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो आने वाली पीढ़ियों को उनकी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का कार्य करेगा।”
इस अवसर पर कई प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों और कलाकारों को प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन खुसरूपुर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा प्रदान करता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
LABORIOUS TIMES 2.0 ने यह साबित कर दिया कि आधुनिक दौर में भी खुसरूपुर की मिट्टी में संस्कृति और कला की जड़ें गहराई तक मौजूद हैं। मौके पर होली मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार, शिक्षिका तान्या कुमारी, खुशी कुमारी, सपना कुमारी, संगीता कुमारी, प्रज्ञा निधि, सीमा मैडम, सुरभि कुमारी, अंजलि कुमारी के साथ कई छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
0 Response to "शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘LABORIOUS TIMES 2.0’ का सांस्कृतिक और कलात्मक संगम।"
एक टिप्पणी भेजें