
श्री अरविंद महिला कॉलेज में यूजी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए सफलतापूर्वक आयोजित हुआ इंडक्शन मीट।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों ने अपनी-अपनी विभागीय गतिविधियों का परिचय छात्राओं को दिया। साथ हीं छात्राओं को महाविद्यालय की विभिन्न समितियों तथा एन.एस.एस., एन.सी.सी., हॉस्टल, प्लेसमेंट सेल सहित अन्य सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
अंत में उप-प्रॉक्टर डॉ. सपना बरुआ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षक, शिक्षिकागण, छात्र समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं की उत्साही भागीदारी की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन छात्र समिति की सदस्य नीति झा ने किया। इस अवसर पर लगभग 300 छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 Response to "श्री अरविंद महिला कॉलेज में यूजी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए सफलतापूर्वक आयोजित हुआ इंडक्शन मीट।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.